दिल्ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति | |
भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के तत्वावधान में दिल्ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है । समिति के संयोजन का दायित्व पंजाब नैशनल बैंक के पास है । समिति की उदघाटन बैठक दिनांक 28 सितम्बर, 1994 को आयोजित की गई जिसका उदघाटन भारत सरकार, गृह मंत्रालय में केंद्रीय उप गृह मंत्री, माननीय श्री राम लाल राही ने किया । उदघाटन अवसर पर संसदीय राजभाषा समिति के तत्कालीन उपाध्यक्ष एवं तीसरी उप समिति के संयोजक, डॉ. शंकर दयाल सिंह, तत्कालीन खाद्य सचिव एवं राजभाषा विभाग के भूतपूर्व सचिव, श्री चंद्रधर त्रिपाठी, पंजाब नैशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक, श्री हरभजन सिंह, पंजाब नैशनल बैंक के दिल्ली अंचल के अंचल प्रबंधक, श्री सुधांशु अवस्थी तथा सदस्य बैंकों/वित्तीय संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । समिति के प्रथम सदस्य सचिव श्री महेंद्र कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा), पंजाब नैशनल बैंक थे । | |
दिल्ली बैंक नराकास की गत छमाही बैठक की झलकिया