आंचलिक कार्यालय, दिल्ली – 1 में दिनांक 14.09.2018 को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य में दिनांक 01.09.2018 से 14.09.2018 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया जिसमें हिंदी के प्रचार एवं प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । हिंदी दिवस पर आंचलिक प्रबंधक श्री प्रवीण मोंगिया जी, श्री देविंदर कुमार सेठी (सहायक महाप्रबंधक), श्रीमती अर्चना शर्मा (सहायक महाप्रबंधक), श्री अनिल कुमार (मुख्य प्रबंधक) व आंचलिक कार्यालय उपस्थित थे । इस आयोजन पर विभिन्न शाखाओं तथा कार्यालयों से आए लगभग 50 कार्मिकों ने भाग लिया । मंच का संचालन श्री निखिल शर्मा (राजभाषा प्रबंधक) ने किया ।
हिंदी दिवस समारोह का प्रारंभ सरस्वती वंदना के गायन के साथ किया गया । सरस्वती वंदना का गायन सुश्री सुश्री सिद्धिका चुग (अधिकारी) ने द्वारा किया । सरस्वती वंदना के पश्चात सहायक महाप्रबंधक श्री देविंदर कुमार सेठी जी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा माननीय वित्त व कार्पोरेट कार्य मंत्री श्री अरूण जेटली जी का हिंदी दिवस पर संदेश पढ़कर सुनाया । इसके पश्चात सहायक महाप्रबंधक श्रीमती अर्चना शर्मा जी ने माननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का हिंदी दिवस पर संदेश पढ़कर सुनाया । इस अवसर पर कार्मिकों में हिंदी के प्रति जागरूकता प्रकट करने के लिए प्रश्न मंच कार्यक्रम का आयोजन श्री निखिल शर्मा (प्रबंधक) ने किया जिसमे सही उत्तर देने पर पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आंचलिक प्रबंधक महोदय जी के हाथों से पुरस्कार प्रदान किए गए । श्री प्रवीण मोंगिया जी (आंचलिक प्रबंधक) महोदय जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी तथा इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री निखिल शर्मा को बधाई दी । उन्होंने बैंक को वर्ष 2017-18 के दौरान राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्कारों की राष्ट्रीयकृत बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं की श्रेणी के अंतर्गत ‘क’ क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्राप्त होने पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी कार्मिकों को बधाई दी । उन्होंने आग्रह किय कि सभी कार्मिक अपने सरकारी कामकाज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें । हमारा उद्देश्य विदेशी भाषाओं का विरोध करना नहीं है। हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार हमारे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है। हमारा बैंक ग्राहक सेवा को हमेशा प्राथमिकता देता है। ग्राहक सेवा में भाषा का महत्वपूर्ण योगदान है। भाषा की उन्नती के साथ-साथ बैंक की भी उन्नती संभव है। संघ की राजभाषा नीति का आधार सदभावना, प्रेरणा और प्रोत्साहन है, किंतु संबंधित अनुदेशों का अनुपालन उसी प्रकार दृढतापूर्वक किया जाना चाहिए जिस प्रकार अन्य सरकारी अनुदेशों का अनुपालन किया जाता है ।
अंत में निखिल शर्मा (राजभाषा प्रबंधक) द्वारा विभिन्न शाखाओं व कार्यालयों से आए सभी कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया गया ।