समिति की गतिविधियां |
दिल्ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति प्रतिवर्ष सदस्य बैंकों/ वित्तीय संस्थाओं के बीच राजभाषा शील्ड प्रतियोगिता का आयोजन करती है तथा राजभाषा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यालयों को राजभाषा शील्ड प्रदान करती है ।
दिल्ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में सदस्य बैंक/वित्तीय संस्थाएं स्टाफ सदस्यों के दिलों में हिंदी के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं । इन प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाले स्टाफ सदस्यों को समिति द्वारा प्रतिवर्ष राजभाषा मुख्य समारोह में पुरस्कृत/सम्मानित किया जाता है ।
दिल्ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अपने सदस्य बैंकों/वित्तीय संस्थाओं के राजभाषा अधिकारियों के लिये यूनिकोड कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रमों, हिंदी संगोष्ठियों, सेमीनारों, कवि गोष्टियों का आयोजन करती है । सभी अधिकारी इनमें पूरे उत्साह से भाग लेते हैं ।
|
|
पत्रिका |
|
|
दिल्ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा सदस्य बैंकों/वित्तीय संस्थाओं के स्टाफ सदस्यों में हिंदी के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष एक पत्रिका बैंक भारती का प्रकाशन किया जाता है । अब तक इस पत्रिका के 12 अंक प्रकाशित किये जा चुके हैं । पत्रिका में प्रकाशित बैंकिंग लेख, अन्य लेख, कविता, कहानी, व्यंग्य, संस्मरण इत्यादि विधाओं में सर्वश्रेष्ठ रचनाओं के लेखकों को समिति द्वारा प्रतिवर्ष पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये जाते हैं ।
|
|
|
दिल्ली बैंक नराकास की गत छमाही बैठक की झलकिया