नवीनतम समाचार


इण्डियन ओवरसीज बैंक का पता

इण्डियन ओवरसीज़ बैंक

Indian Overseas Bank

क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली Regional Office Delhi

हिन्दी दिवस समारोह 2016 रिपोर्ट

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली में हिन्दी दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय व क्षेत्राधीन शाखाओं में दिनांक 01.09.2016 से 15.09.2016 तक “हिन्दी पखवाड़ा” मनाया गया तथा पखवाड़े के दौरान निम्नलिखित 05 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा सभी प्रतियोगिताओं में सदस्यों की भारी संख्या में प्रतिभागिता सुनिश्चित की गई:

 

क्रम

प्रतियोगिता का नाम

दिनांक

समय

1

हिन्दी - अंग्रेज़ी टिप्पण प्रतियोगिता

(शाखा प्रभारियों व द्वितीय पंक्ति अधिकारियों के लिए)

03.09.2016

अपराह्न 3:30 से 4:30

2

चित्र लेखन प्रतियोगिता (सभी स्टॉफ सदस्यों के लिए)

05.09.2016

अपराह्न 3:30 से 4:30

3

वाक्य अनुशासन प्रतियोगिता (सभी स्टॉफ सदस्यों के लिए)

06.09.2016

अपराह्न 3:30 से 4:30

4

मुहावरा एवं लोकोक्ति ज्ञान (क्षेत्रीय कार्यालय सदस्यों के लिए)

07.09.2016

अपराह्न 4:00 से 4:30

5

सामान्य बैंकिंग शब्दावली एवं सुलेख प्रतियोगिता

(अधीनस्थ स्टॉफ के लिए)

08.09.2016

अपराह्न 3:30 से 4:30

 

“हिन्दी दिवस समारोह 2016” का आयोजन दिनांक 19.09.2016 को क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली के सभागार में सायं 05:00 सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.वी. पद्मराघम, महा प्रबंधक (अंचल कार्यालय दिल्ली) उपस्थित रहे। समारोह का आरंभ सरस्वती वंदना गायन के साथ किया गया। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के. पार्थसारथी, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय ने की। तत्पश्चात महा प्रबंधक (श्री ए.वी. पद्मराघम) ने सभा को संबोधित किया। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय कार्यालय से प्राप्त गृह मंत्री व वित्त मंत्री के हिन्दी दिवस संदेश भी पढे गए। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आरंभ किया गया। पुरुस्कार के रूप में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि का चैक प्रदान किया गया। महा प्रबंधक-अंचल कार्यालय तथा मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये गये तथा अहिन्दी भाषी सदस्यों को भी प्रोत्साहन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। समारोह में उपस्थित अन्य स्टॉफ सदस्यों ने कविता, हिन्दी गीत, हिन्दी कहानी आदि की प्रस्तुति दी। पुरस्कार वितरण समारोह के अंत में श्री पी.के. महांती, सहायक महा प्रबंधक महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया और राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन किया गया ।

 

उक्त विजेताओं के अतिरिक्त सभी सहभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र, हिन्दी में अधिक कार्य कर रही शाखाओं को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

 

 

    (पी.के. महांती)

  सहायक महा प्रबंधक

 

इंडियन ओवरसीज़ बैंक / Indian Overseas bank 

क्षेत्रीय कार्यालय/ Regional Office 

तृतीय तल ,रचना बिल्डिंग

3rd floor ,Rachna Bldg.

2 पूसा रोड,राजेन्द्र प्लेस / Pusa Road ,Rajendra Place

नई दिल्ली / New Delhi-110008  

------------------------------

सन्दर्भ संख्या/Ref No.   /   / 2016-17                                                                                                      दिनांक/ Date- 23.05.2016

सदस्य सचिव,

दिल्ली बैंक नराकास

पंजाब नैशनल बैंक, प्रधान कार्यालय,

राजेन्द्र भवन, राजेन्द्र प्लेस, नई दिल्ली।

 

आदरणीय महोदय,  

संदर्भ : दिल्ली बैंक नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति के तत्वावधान में ‘लोकोक्ति एवं मुहावरा ज्ञान प्रतियोगिता’ के परिणाम।

 

यथानिर्देशित दिल्ली बैंक नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति के तत्वाधान में हमारे बैंक द्वारा ‘लोकोक्ति एवं मुहावरा ज्ञा प्रतियोगिता’ का आयोजन दिनांक 03-05-2014 (मंगलवार) को सफलतापूर्वक किया गया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न बैंकों/ वितीय संस्थानों से कुल 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता सुनिश्चित की। प्रतियोगिता के परिणाम निम्नलिखित है:

विजेता प्रतिभागी

 

प्रतिभागी का नाम

बैंक का नाम

पुरस्कार

श्री अनिल वाधवानी

बैंक ऑफ इण्डिया 

प्रथम

श्री कमलेश गुप्ता

पंजाब नैशनल बैंक

द्वितीय

श्री वाई डी मिश्रा

सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

तृतीय

श्रीमती नीलम जैन  

इण्डियन बैंक

प्रोत्साहन

श्री चन्द्रमोहन मिश्र

इण्डियन ओवरसीज़ बैंक

प्रोत्साहन

श्रीमती अर्चना भारद्वाज

आईडीबीआई

प्रोत्साहन

 

सादर,

 

भवदीय,

 

(देवदत्त पाढ़ी)

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक

इण्डियन ओवरसीज बैंक क्षेत्रीय कार्यालय दिल्‍ली – प्रथम हिन्‍दी दिवस समारोह पर रिपोर्ट
     
 
हम सहर्ष सूचित करते हैं कि दिनांक 16-09-2009 को अपने क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में हिन्‍दी दिवस समारोह एवं पुरस्‍कार वितरण का आयोजन श्री अशोक शंकर महाप्रबंधक की अध्‍यक्षता में किया गया। श्री डी. के. पांडेय, संयुक्‍त सचिव, राजभाषा विभाग, ग्रह मंत्रालय को मुख्‍य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया। हिन्‍दी समारोह का प्रारम्‍भ श्री अभिषेक सिंह की ईश वन्‍दना के साथ हुआ। श्री जगदीश चन्‍द्र, वरिष्‍ठ प्रबंधक, ने मुख्‍य अतिथि, महा प्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक महा प्रबंधक एवं बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हार्दिक स्‍वागत किया। आपने स्‍वागत भाषण में सदस्‍यों को अवगत कराया कि हमारे बैंक को समय – समय पर भारतीय रिजर्व बैंक एवं भारत – सरकार द्वारा हिन्‍दी कार्यान्‍वयन में भी पुरस्‍कार मिल रहे हैं और अभी हाल ही में भारत सरकार से भी 2007-08 के लिए इन्दिरा गांधी प्रथम पंरस्‍कार के लिए राजभाषा एवं अधिकारीगण बधाई के पात्र हैं। इस प्रथम पुरस्‍कार को बनाए रखने के लिए अगसे हमारी और जिम्‍मेदारी बढ गई है। आपने हमारे बैंक तथा क्षेत्र में राजभाषा कार्यान्‍वयन की स्थिति के बारे में भी उपस्थित सदस्‍यों को जानकारी दी।
 
     
     
 
हिन्‍दी दिवस के अवसर पर प्राप्‍त गृह मंत्री, भारत सरकार के संदेश को श्री बद्री नारायण मीणा ने पढा। वित्‍त मंत्री महोदय से प्राप्‍त संदेश को सुश्री नीरज मलिक और हमारे बैंक के अध्‍यक्ष व प्रबंध निदेशक महोदय का हिन्‍दी संदेश श्रीमती एन एस गायत्री द्वारा पढा गया। उक्‍त संदेशों को सभी सदस्‍यों ने ध्‍यान से सुना। उपस्थित सदस्‍यों ने अपना काम काज हिन्‍दी में कार्य करने के लिए भी संकल्‍प लिया।
 
     
     
 
श्री एस डी पांडेय, संयुक्‍त सचिव, भारत – सरकार ने अपने संबोधन में सबसे पहले हमारे बैंक को इंदिरा गांधी शील्‍ड के लिए बधाई दी और आपने कहा कि आपके बैंक में अन्‍य बैंकों की तुलना में अधिक काम हो रहा है इसलिए भारत सरकार ने आपके बैंक को चुना है। आपने उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया कि हिंदी के प्रयोग को बढाने में अधिक से अधिक प्रयास करें और 2008-09 के लिए भी आपके बैंक को पुरस्‍कार प्राप्‍त हो।
 
     
 
श्री अशोक शंकर, महा प्रबंधक महोदय ने संयुक्‍त सचिव महोदय को हमारे निमन्‍त्रण को स्‍वीकार करने और अपने व्‍यस्‍त समय में से समय देने के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। आपने संयुक्‍त सचिव महोदय को इसके लिए भी धन्‍यवाद दिया कि आपने हमारे बैंक को चुना। आपने आपने कहा कि अब हमारी जिम्‍मेदारी दुगनी हो गई है पहली कि राजभाषा शील्‍ड को दोबारा बरकरार बनाए रखना और दूसरी अपने बैंक में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करना ।
 
     
 
श्री आर. के. शुकला, क्षेत्रीय सचिव, कर्मचारी संघ ने हिन्‍दी और अंग्रेजी के प्रयोग संबंधी कुछ उदाहरण प्रस्‍तुत किए और आपने कहा कि हिंदी को जो स्‍थान प्राप्‍त होना था वह अभी तक प्राप्‍त नहीं     हुआ है ।
 
     
 
श्री अशोक शंकर, महा प्रबंधक महोदय ने हिन्‍दी के अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बल दिया और हिन्‍दी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए और प्रतियोगिताओं में पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले सदस्‍यों को बधाइयॉं दीं । आपने कहा कि हमारे क्षेत्र में अन्‍य क्षेत्रों की तुलना में हिन्‍दी में अधिक कार्य हो रहा है और निर्धारित सभी लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । आपने हिन्‍दी दिवस के अवसर पर सभी सदस्‍यों से आग्रह किया कि सभी लोग किन्‍दी में काम करें जिससे हमारे क्षेत्र और क्षेत्र की शाखाओं को हिन्‍दी कार्यान्‍वयन में भारत सरकार ने विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान किए । हिन्‍दी अिवस के अवसर पर वर्ष 2007-08 के दौरान हिन्‍दी में अधिकतम काम करने वाले क्षेत्र के स्‍टाफ सदस्‍यों को भी प्रशस्ति - पत्र प्रदान किए । हिन्‍दी दिवस की प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को केन्द्रिय कार्यालय द्वारा निर्धारित राशि के पुरस्‍कार प्रदान किए ।
 
     
 
श्री नवल गुप्‍ता, सहायक महा प्रबंधक ने धन्‍यवाद ज्ञापन प्रस्‍तुत किया आपने कहा कि अब हमारे क्षेत्र में हिंदी अधिकारी पूर्णकालिक है इसलिए हमारे क्षेत्र में हिंदी कार्यान्‍वयन और अधिक होगा । आपने हिन्‍दी दिवस समारोह में संयुक्‍त-सचिव भारत सरकार, महा प्रबंधक, उप महा प्रबंधक को अपने व्‍यस्‍त समय में उपस्थित होने के लिए उनका आभार व्‍यक्‍त किया । जिन सदस्‍यों ने हिन्‍दी प्रतियोगिताओं में भाग लिया उन्‍हें भी धन्‍यवाद दिया । आपने मुख्‍य प्रबंधक गण, क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों, निर्णायक को उनकी उपस्थिति के लिए धन्‍यवाद दिया ।
 
     
 

हिन्‍दी दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित की गईं विभिन्‍न हिन्‍दी प्रतियोगिताओं के विजेता निम्‍नानुसार हैं ।

 
     
 
1. हिन्‍दी निबंध एवं कहानी प्रतियोगिता
 
सर्वश्री / श्रीमती / सुश्री
1) निधि श्रीवास्‍तव 38261 सहा.प्रबंधक करोल बाग प्रथम पुरस्‍कार
2) राजीव कुमार  39186 सहा.प्रबंधक करोल बाग द्वितीय पुरस्‍कार
3) बद्रीनारायण मीना  7845 प्रबंधक क्षे. का. दिल्‍ली तृतीय पुरस्‍कार
4) सोनी लता मिंज 39479  सहा.प्रबंधक संसद मार्ग चतुर्थ पुरस्‍कार
5) हंस राज सिंह 8362 मुख्‍य प्रबंधक नारायणा विशेष पुरस्‍कार
 
     
 
2. हिन्‍दी पत्र लेखन एवं चित्र लेखन प्रतियोगिता
 
सर्वश्री / श्रीमती / सुश्री
1) शीला नायक 43416 सहा.प्रबंधक संसद मार्ग प्रथम पुरस्‍कार
2) जी. प्रसन्‍ना 37032 सहा.प्रबंधक क्षे. का. दिल्‍ली द्वितीय पुरस्‍कार
3) हरजीत सिंह 10553 वि. प्रबंधक क्षे. का. दिल्‍ली तृतीयपुरस्‍कार
4) सोनी लता मिंज 38126  सहा.प्रबंधक राजीव सर्कल चतुर्थ पुरस्‍कार
 
     
 
3. हिन्‍दी टिप्‍पण एवं प्रारूप प्रतियोगिता
 
सर्वश्री / श्रीमती / सुश्री
1) जितेन्‍द्र नाथ प्रसाद 12526 उप सहा.प्रबंधक करोल बाग प्रथम पुरस्‍कार
2) नेहा मीणा 39645 लिपिक करोल बाग द्वितीय पुरस्‍कार
3) प्रिया कपूर 38242 स. प्रबंधक संसद मार्ग तृतीय पुरस्‍कार
4) दीपांकर नंदी 37902  प्रबंधक संसद मार्ग चतुर्थ पुरस्‍कार
 
     
 
4. हिन्‍दी आशुभाषण प्रतियोगिता
 
सर्वश्री / श्रीमती / सुश्री
1) शालिनी सलूजा 38891 प्रबंधक क्षे. का. दिल्‍ली प्रथम पुरस्‍कार
2) विनोद कुमार शर्मा 15796 स. प्रबंधक आर्य समाज रोड द्वितीय पुरस्‍कार
3) नीरज मलिक --- लि/स क्षे. का. दिल्‍ली  तृतीयपुरस्‍कार
4) आशिष गुप्‍ता 38282  स. प्रबंधक क्षे. का. दिल्‍ली चतुर्थ पुरस्‍कार
 
     
   
  समारोह का समापन राष्‍ट्रगान के साथ हुआ ।
   
              (जगदीश चन्‍द्र)
चरिष्‍ठ प्रबंधक – प्रथम पंक्ति
 
 
 






दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति

भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के तत्‍वावधान में दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति का गठन किया गया है । समिति के संयोजन का दायित्‍व पंजाब नैशनल बैंक के पास है । समिति की उदघाटन बैठक दिनांक 28 सितम्‍बर, 1994 को आयोजित की गई जिसका उदघाटन भारत सरकार, गृह मंत्रालय में केंद्रीय उप गृह मंत्री, माननीय श्री राम लाल राही ने किया ।


अधिक जानकारी के लिए

  Copyright© 2009 Delhi Bank Narakas, All Right Reserved