नवीनतम समाचार


  बैंक ऑफ इंडिया का पता
 

बैंक ऑफ इंडिया की स्‍थापना 07 सितंबर, 1906 को हुई थी.  108 वर्षो की लम्‍बी सुखद यात्रा के दौरान बैंक ने ग्राहकों के साथ बनाए अपने  ‘रिश्‍तों की जमापूंजी’ को सतत आगे बढ़ाने का प्रयास किया है.    

 
बैंक की पूरे भारत के सभी राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों में फैली 4702 शाखाएं, 36 एक्‍स. काउंटर एवं 56 ओवरसीज़ शाखाएं हैं. बैंक की 04 महाद्वीपों तथा 15 देशों में विस्‍तृत अंतर्राष्‍ट्रीय उपस्थिति है.   समस्‍त शाखाएं कोर बैंकिंग तथा सभी तकनीकी सुविधाओं से युक्‍त हैं, इनमें इंटरनेट बैंकिंग, एस.एम.एस. बैंकिंग, रेलवे भाड़े तथा करों की ई-पेमेंट आर.टी.जी. एस. तथा एन.ई.एफ.टी. इत्‍यादि के जरिये होती है |    
 
बैंक का ग्राहक आधार 33.25 मिलियन एवं बैंकिंग कारोबार रू.3,50,000 करोड़ से भी अधिक है.  प्राथमिकता प्राप्‍त क्षेत्रों को दिये जाने वाली ऋण राशि  42 प्रतिशत से भी अधिक है. बैंक ऑफ इंडिया ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं डाई-इची के संयुक्‍त उद्यम से बीमा क्षेत्र में भी पदापर्ण किया है.
 
स्‍टार सीबीसी बैंकिंग द्वारा विविध उत्‍पाद उपलब्‍ध हैं :-
 
जमाराशि उत्पाद ऋण उत्पाद
स्‍टार सुरक्षा बचत बैंक खाता स्‍टार आवास ऋण
स्‍टार लाभ चालू जमाराशि खात  स्‍टार ऑटोफिन
स्‍टार डायमंड बचत एवं चालू खाते  स्‍टार महिल स्‍वर्ण ऋण योजना
स्‍टार फ्लैक्‍सी आवर्ती जमा योजना स्‍टार शैक्षणिक ऋण
स्‍टार सुनिधि कर बचत योजना  
स्‍टार एनआरआई जमाराशि योजना  

 

ऑनलाइन सेवाएं कार्ड उत्पाद
इंटरनेट बैंकिंग स्‍टार अंतर्राष्‍ट्रीय डेबिट सहएटीएम कार्ड
स्‍टार कर भुगतान स्‍टार गोल्‍ड अंतर्राष्‍ट्रीय कार्ड
स्‍टार ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग  
स्‍टार ई-रेमिट  

हम अपने ग्राहकों की अवश्‍यकतानुसार सोने के सिक्‍के, म्‍युचुअल फंड एवं बीमा उत्पाद उपलब्‍ध करवाते हैं.

 







दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति

भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के तत्‍वावधान में दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति का गठन किया गया है । समिति के संयोजन का दायित्‍व पंजाब नैशनल बैंक के पास है । समिति की उदघाटन बैठक दिनांक 28 सितम्‍बर, 1994 को आयोजित की गई जिसका उदघाटन भारत सरकार, गृह मंत्रालय में केंद्रीय उप गृह मंत्री, माननीय श्री राम लाल राही ने किया ।


अधिक जानकारी के लिए

  Copyright© 2009 Delhi Bank Narakas, All Right Reserved