विजन
“आवास वित्त बाजार में स्थाईत्व सहित सघन विस्तार का संवर्धन”
मिशन
“जनसंख्या के सभी वर्गों की आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निम्न और मध्य आय आवास पर ध्यान देने सहित बाजार संभावनाओं को तलाशना और उसका संवर्धन”
उद्देश्य
रा०आ०बैंक की स्थापना, अन्य बातों के साथ-साथ, निम्न लिखित लक्ष्यों को प्राप्ति करने के लिए की गई है-
-
क. जनसंख्या के सभी वर्गों के लिए एक सुदृढ़, स्वस्थ , व्यवहार्य तथा लागत प्रभावी आवास वित्त प्रणाली का संवर्धन और संपूर्ण वित्तीय प्रणाली से आवास वित्त प्रणाली का समेकन ।
-
ख. विभिन्न आय समूहों तथा विभिन्न क्षेत्रों को पर्याप्त तौर पर सेवा करने हेतु समर्पित आवास वित्त संस्थानों का एक नेटवर्क विकसित करना ।
-
ग. इस क्षेत्र हेतु संसाधनों का संवर्धन और उनका आवास हेतु प्रणालनीकरण
-
घ. आवास ऋण को अधिक किफायती बनाना
-
च. अधिनियम से प्राप्त विनियामक एवं पर्यवेक्षी प्राधिकार के तौर पर आवास वित्त कंपनियों के क्रियाकलापों का विनियमन
-
छ. आवास हेतु भवन निर्माण योग्य भूमि और भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति की वृद्धि को भी प्रोत्साहन देना तथा देश में आवास इकाईयों का उन्नयन
-
ज. आवास हेतु सेवित भूमि के पूर्तिकर्ताओं और सुविधा प्रदाताओं के तौर पर सार्वजनिक एजेंसियों को प्रोत्साहन देना
संगठन
रा.आ.बैंक एक साधारण, अधिकारी उन्मुख, पेशेवर प्रबंधित संस्थान है, जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित हैं।
रा.आ.बैंक नवाचारी प्रक्रियाओं, कर्त्तव्यनिष्ठता, कार्य संस्कृति और प्रौद्योगिकी सहायता के माध्यम से समसामयिक कार्य व्यवहार के द्वारा श्रेष्ठतम स्तर पर कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां पर निम्नलिखित विभाग हैं:
-
पर्यवेक्षण विभाग
-
पुनर्वित्त परिचालन विभाग
-
परियोजना वित्त विभाग
-
संसाधन संग्रहण एवं प्रबंधन विभाग
-
जोखिम प्रबंधन विभाग
-
व्यवसाय नियोजन एवं संवर्धन विभाग
-
बाज़ार अनुसंधान, परामर्श एवं नीति विभाग
-
ऋण प्रत्याभूत निधि ट्रस्ट
-
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
-
विधि विभाग
-
प्रशासन एवं मानव संसाधन
-
सम्पदा विभाग
-
लेखा विभाग
-
सर्व लेखा परीक्षा विभाग
-
राजभाषा
-
निदेशक मंडल तथा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सचिवालय
बैंक की वेबसाइट : https://nhb.org.in/hi/
|